सपा-कांग्रेस गठबंधन अनैतिक और मौकापरस्त : वेंकैया नायडू

Font Size

इलाहाबाद : मिडिया में आई ख़बरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने  उत्तरप्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर परिवार केंद्रित होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन को ‘अनैतिक’ और ‘मौकापरस्त’ करार दिया हैं । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

श्री नायडू ने खा कि सपा को पांच साल पहले भारी बहुमत से सत्ता मिली लेकिन परिवार केंद्रित होकर काम करने के उसके रवैये की वजह से लोगों की सेवा का अवसर व्यर्थ हो गया। आज मतदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि सपा को जब ये समझ में आया कि उसने लोगों का भरोसा खो दिया है और राज्य के मौजूदा विधानसभा चुनावों के नतीजों में यह देखने को मिलेगा तो उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। यह अनैतिक और अवसरवादी गठबंधन हालांकि लोगों को धोखा देने में कामयाब नहीं हो पाएगा।

You cannot copy content of this page