यू पी की 67 सीटों जबकि उत्तराखंड की 69 सीटों पर प्रचार थमा

Font Size

15 फ़रवरी को है मतदान 

लखनऊ /नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए चुनाव होंगे. इन सभी सीटों पर प्रचार अभियान सोमवार शाम समाप्त हो गया. 15 फ़रवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए मतदान होना निर्धारित है.

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में इन 67 सीटों में सपा को 34 सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें हासिल हुयीं थीं. दूसरे चरण की सभी सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव ने प्रचार को आगे बढ़ाया साथ ही केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत दर्जन भर मंत्रियों ने भी भाजपा के लिए प्रचार किया. दूसरी तरफ़ कांग्रेस-सपा गठबंधन की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी तूफानी प्रचार किया.
बसपा प्रमुख मायावती अकेले ही अपनी पार्टी के प्रचार के लिए लगी रहीं. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी हाथी के लिए प्रचार किया.

इधर दुसरे राज्य उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर भी 15 फरवरी को ही मतदान होना निर्धारित है. इसके लिये भी सोमवार शाम चुनाव प्रचार का थम गया.

उत्तराखंड की कर्णप्रयाग सीट पर रविवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कान्वासी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के कारण वहां चुनाव स्थगित किये जाने के बाद अब प्रदेश की 69 सीटों पर मतदान होगा जिसमें प्रदेश के 75,12,559 मतदाता 15 फरवरी को 628 प्रत्याशियों का भाग्य इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे. प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों, कांग्रेस और भाजपा, सहित अन्य दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

वर्तमान विधानसभा में पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार दो जगह से किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें हरिद्वार (ग्रामीण) के अलावा उधम सिंह नगर जिले की किच्छा सीट से उम्मीदवार हैं. प्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि बुधवार को होने वाले मतदान की पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिये पुलिस सहित करीब 20,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है. इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने 15 फरवरी को मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रदेश के सभी औद्योगिक संस्थानों, दुकानों, सरकारी तथा असरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

Table of Contents

You cannot copy content of this page