8 जनवरी को संपन्न हुआ था नगर निगम चुनाव
मेयर पद को लेकर चल रही थी खींचतान
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर बने
उद्योगमंत्री विपुल गोयल के समर्थक मनमोहन गर्ग को डिप्टी मेयर बनाया गया
फरीदाबाद(जयशंकर सुमन): महीने भर से मेयर पद को लेकर संसय बना हुआ था कि कौन बनेगा मेयर? इस पद को लेकर काफी गहमागहमी चल रही थी।आज मंत्री, विधायको भाजपा नेताओ के बीच तीनों पदों का फैसला हो गया। वार्ड नंबर 12 की पार्षद सुमनबाला को सर्वसम्मति से मेयर पद पर बिठा दिया गया है। इनके साथ साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी को सीनियर डिप्टी मेयर एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल के समर्थक मनमोहन गर्ग को डिप्टी मेयर बनाया गया है।
मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों को नगर निगम सभागार में गुरूग्राम के मंडल कमिश्नर डी.सुरेश ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डी.सी. समीरपाल सरो, नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। शपथ ग्रहण से पहले सुबह दस बजे भाजपा के सभी 29 पार्षदों को सैक्टर 21 स्थित होटल पार्क में बुलाया गया था। वहां हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित थे। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, चेयरमैन अजय गौड़ एवं जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
होटल पार्क में हुई बैठक में करीब ढाई घंटे तक तीनों नामों पर सहमति बनाने को लेकर माथापच्ची हुई। इस बैठक में किसी भी पार्षद को शामिल नहीं किया गया था और ना ही उनकी सहमति ली गई। उपरोक्त मंत्री व विधायकों ने स्वयं तीनों नामों पर सहमति बनाई और बाद में पार्षदों के बीच जाकर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा कर दी गई। इसके पश्चात सभी पार्षद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं सीमा त्रिखा की अगुवाई में नगर निगम सभागार पहुंचे। वहां शपथ ग्रहण हुआ और अंत में तीनों नामों की घोषणा कर दी गई।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , सीमा त्रिखा एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने नवनियुक्त मेयर सुमनबाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी एवं डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को बधाई दी। इस औपचारिकता के बाद मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा की उपस्थिति में सुमनबाला ने मेयर की कुर्सी ग्रहण की। बाद में मेयर सुमनबाला एवं सीमा त्रिखा ने देवेंद्र चौधरी व मनमोहन गर्ग को पद ग्रहण करवाया। इस मौके पर तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।