नालंदा में कुऑ में जहरीली गैस से दो की मौत

Font Size

 नालंदा | जिले के बेन थाना क्षेत्र के भातु बिगहा गॉब में कुऑ में जहरीली गैस भरा रहने के कारण एक- एक कर कुल दो लोगों कि मौत हो गया | गॉब के हीं रामदेब माहतो कि कुऑ में सिंचाई के लिए मोटर पंपसेट डाला था , कई दिनों से लगातार बारिश से धान कि सिंचाई कि आवश्यकता नहीं रहने के कारण मोटर को निकालने के लिए 55 बर्षिय अर्जुन रबिदास कुऑ में घुसते हीं मौत हो गया | कुऑ के उपर बैठा ब्यक्ति नीचे से हरकत न देख शोर मचाने लगा कि गॉब का हीं युवक 20 बर्षीय संजीब कुमार भी आनन फानन में कुऑ में घुस गया जिससे उसका भी मौत हो गया | दो मौत कि खबर पाकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी , पर किसी को कुऑ में घुसने कि हिम्मत नहीं जुटा पाने से स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया गया |
>    खबर पाते हीं स्थानीय प्रशासन बीडीओ , सीओ व थाना प्रभारी मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों कि मदद से रस्सी व झगड़ कि मदद से शव को कुऑ से बाहर निकाला गया | परिबारों को नहीं पहुँचने के कारण शव का अंत्य परिक्षण के लिए आज सुबह भेजा जाएगा |हलॉकी सरकारी स्तर पर मुआवजा कि घोषणा नहीं किया गया है |

 

कुएं में मोटर डालने के दौरान बेहोश हुए सात लोग

जहानाबाद : काको प्रखंड के मुंदीचक गांव में धान के पटवन के लिए कुएं में मोटर डाले जाने के दौरान सात लोग बेहोश हो गये। गांव के लोगों को जैसे हीं इस घटना की जानकारी मिली लोग उस ओर दौड़ पड़े। हालांकि कुएं से निकाले जाने के दौरान पांच लोग शीघ्र ही स्वस्थ हो गये जबकि दो लोगों को बेहोशी हालत में स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया।

You cannot copy content of this page