सीबीएसई वेतनमान की मांग
गुडग़ांव, (अशोक): सैक्टर 46 स्थित अमेटी इंटरनेशनल स्कूल के कर्मचारियों ने सीबीएसई वेतनमान की मांग को लेकर स्कूल के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रमिक संगठन एटक से संबंधित अमेटी इंटरनेशनल स्कूल कर्मचारी यूनियन के प्रधान विक्रम सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूल सीबीएसई से संबंधित है, जिससे कानून के मुताबिक ही कर्मचारी सीबीएसई के वेतनमान पाने के हकदार हैं।
उन्होंने बताया कि यूनियन पिछले कई वर्षों से स्कूल प्रबंधन से वेतनमान के अनुसार वेतन देने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। यूनियन ने इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड से भी गुहार लगाई थी, जिस पर बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन प्रबंधन ने आज तक उस नोटिस की भी कोई परवाह नहीं की है। स्थानीय श्रम विभाग भी स्कूल प्रबंधन को ही सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल प्रबंधन सीबीएसई वेतनमान देने की मांग नहीं मान लेता, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इस सब का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन ही होगा। कर्मचारियों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। हड़ताल पर बैठे कर्मचारी स्कूल प्रबंधन विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।