गांव तिरवाड़ा में पुन्हाना के इमामों और उलेमा-ए-हिंद की बैठक 9 को

Font Size

मीयते उलेमा हिंद ने पुन्हाना की मस्जिदों के इमामों से अपील जारी की है 

यूनुस अल्वी  

मेवात :  मीयते उलेमा हिंद के तत्वाधान में आगामी 9 फरवरी को गांव तिरवाड़ा में पुन्हाना खंड के सभी मस्जिदों के इमाम और उलेमा-ए-हिंद से जुड़े प्रमुख सदस्यों की सुभेह 9 बजे अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में समाज से जुड़े कई बड़े फैसले के लिए जा सकते हैं। इसलिए मेरी गुजारिश है कि पुन्हाना खंड के सभी मस्जिदों के इमाम और उलेमा इस मीटिंग में जरूर बर जरूर पहुंचे। कॉम की भलाई और इस्लाह के लिए एक कदम चलना भी अल्लाह को राजी करता है। इस बैठक का आयोजन जमीयत ए उलेमा हिंद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के संयुक्त सदर मौलाना याहया तिरवाड़ा अपने मदरसे पर कर रहे हैं।
फोन मौलाना याहया 9813165947, 9812165947

You cannot copy content of this page