Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : ना आंधी या तूफान ना भूकंप अचानक पुन्हाना खण्ड के गांव तिरवाड़ा में एक दो मंजिला मकान रात के समय ताश के पत्तों की तरह डह गया जिसमें डेढ़ साल के मासूम वारिस नाम के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई इसके अलावा उसके माता पिता और बहन भाई की गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको नुहं के शहीद हसन का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में फखरुद्दीन 35 साल के पैर टूट गए और सुबीना 28 साल, रहनुमा 6 साल, और स्हनुमा 4 साल गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के समय पूरे परिवार निचली मंजिल पर रात के समय सोए हुए थे अचानक रात के करीब 12:00 बजे मकान गिर गया जिसकी वजह से वारिस नाम की डेढ़ साल के बच्चे की डबने से मौत हो गई।