थ्रीव्हीलर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, एक छात्र सहित दो की मौत

Font Size

 यूनुस अल्वी

नूह : नुहं-होडलरोड पर गांव उजिना के पास थ्रीव्हीलर को अज्ञात वाहन ने  टक्कर मार दी.थ्री व्हीलर में बैठे एक छात्र सहित दो की मौत हो गयी. दो छात्र सहित 3 लोग गंभीर रुप से घायल  हो गए . वाहन चालक फरार हो गया . घायलों को नहल्ड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया हे। घटना सुबह 8:00 बजे की है.
मरने वालों में जरीन 36 साल और आरिश 10 साल और घायलों में मुजाहिद 7 साल, साहिल 12 साल और शौकत 26 साल शामिल है।
पुलिस मामले की जाँच में जुट गए है और आरोपी वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आज सुब्हे कोहरा होने की वजह से ये हादसा हुवा। थ्रिहव्हीलर गांव भीमसीका से गांव उजिना आ रहा था। उसमें सवारियों के अलावा सचूल के बचे भी बैठे हुए थे। उजिना गांव के नज़दीक पेप्सी प्लांट के के पास बड़े किसी वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया।

You cannot copy content of this page