नीरज कुमार
पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 23 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 23 बैठकें होंगी.
बिहार विधानसभा सचिवालय में बैठक के बाद सत्र का कार्यक्रम जारी किया गया. कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन राज्यपाल रामनाथ दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे जबकि 27 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा. 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्य सरकार जवाब देगी.
मार्च महीने की छह से 10 तारीख तक और 15 -16 मार्च को अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा. 29 और 30 मार्च को विधयेक और अन्य राजकीय कार्य निबटाये जायेंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पारित होगा. बिहार सरकार आम बजट को लेकर तैयारी में जुट गई है.
बजट को लेकर वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी तमाम विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठकों का मक़सद बजट में क्या कुछ होना चाहिए इसके लिए विभागवार राय ली जा रही है. वित्त मंत्री ने बुधवार को ही पर्यावरण विभाग , युवा कार्य एवं खेल विभाग के साथ बैठक भी की ।