कार्यक्रम में राष्ट्रीय समारोह से पीएम के संबोधन का वर्चुअली सीधा प्रसारण भी किया जाएगा
गुरुग्राम, 5 अगस्त। भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास हेतु शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 06 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः 9.30 बजे आयोजित किये जा रहे इस शुभारंभ कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल होंगे। वहीं पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता, अन्य विशिष्ट जन, जिला प्रशासन व रेलवे के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राष्ट्रीय समारोह का वर्चुअली सभी रेलवे स्टेशनों/कार्यक्रम स्थलों पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटौदी रोड़ स्टेशन पर शौचालय, वेटिंग एरिया/हॉल, मुफ्त वाई-फाई सुविधा, उत्पादों के लिए कियोस्क इत्यादि कई प्रकार की सुविधाओं सहित स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।
जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी मजबूती मिलेगी।