चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने आज कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले के आदेश जारी किए हैं । आज जारी स्थानांतरण आदेश के तहत 33 आईपीएस अधिकारियों एवं 15 एचपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है।
हरियाणा सरकार की ओर से आज जारी आई पी एस अधिकारियों के तबादले की सूची में कुलविंदर सिंह को आईजी मधुबन ,ओम प्रकाश को ज्वाइंट सीपी फरीदाबाद ,राजेश दुग्गल को डीसीपी बल्लभगढ़, सुरेंद्र पाल को कमांडेंट पांचवी बटालियन मधुबन , अभिषेक जोरवाल को कैथल एसपी, वीरेंद्र विज को डीसीपी ट्रेफिक गुड़गांव, दीपक गहलावत को डीसीपी हेड क्वार्टर गुड़गांव, हिमांशु गर्ग को एसपी रोहतक , वसीम अकरम को एसपी एसीबी हरियाणा गंगाराम को एसपी हिसार डॉ अंशु सिंगला को डीसीपी वेस्ट सोनीपत राजेश कुमार को एसपी एसीबी हरियाणा लोकेंद्र कुमार को एसपी पलवल नीतिका गहलावत को एसपी दादरी अर्पित जैन को एसपी झज्जर शशांक कुमार सावन को एसपी करनाल नरेंद्र विजय रानियों को एसपी भिवानी उदय सिंह मीणा को एसपी सिरसा मकसूद अहमद को एसपी झांसी नीतीश अग्रवाल को डीसीपी ईस्ट गुड़गांव अजीत शेखावत को एसपी पानीपत उपासना को कमांडेंट चौथी आईआरबी मानेसर हर्ष वर्मा को राज्यपाल का एडीसी पूजा वशिष्ठ को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद गौरव को डीसीपी ईस्ट सोनीपत सिद्धांत जैन को डीसीपी साउथ गुड़गांव निकिता खट्टर को एसपी एच एस एन सी बी पंचकूला एवं डीसीपी सिक्योरिटी एंड लॉ एंड ऑर्डर पंचकूला अमित यशवर्धन को डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद धमेंद्र कुमार मीणा को डीसीपी हेड क्वार्टर फरीदाबाद दीपक सहारनपुर एसपी रेवाड़ी भूपेंद्र सिंह को डीसीपी वेस्ट गुड़गांव सुमित कुमार को एसपी जींद जसलीन कौर को एडिशनल एसपी पलवल जबकि 15 एचपीएस अधिकारियों में से मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम फरीदाबाद ध्यान सिंह को कमांडेंट थर्ड एचएसआर वीरेंद्र सिंह सांगवान को डीसीपी हेड क्वार्टर सोनीपत कृष्ण कुमार लोचन को एसपी पीटीसी सुनारिया बलजिंदर सिंह को कमांडेंट थर्ड सुनारिया कुशाल पाल को एसपी एसीबी हरियाणा सुरेश कुमार को एसपी एससीबी हरियाणा ताहिर हुसैन को एसपी सीएमटीएस हरियाणा विजय सिंह को डीसीपी क्राइम सोनीपत सिद्धार्थ झंडा को एसपी सीआईडी हरियाणा करण गोयल को एसपी एचपीयू एनफोर्समेंट विद एडीशनल चार्ज ऑफ एसपी वूमेन सेफ्टी हेड क्वार्टर, पूनम को एसपी एसीबी गुड़गांव भारतीय वास्तु डीसीपी गोहाना और धारणा यादव को एडिशनल एसपी रोहतक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।