गुरुग्राम, 3 अप्रैल। गुरुग्राम के रहने वाले 18 वर्षीय शशांक सिंह कटारिया और उनके घोड़े ने आनंद दिल्ली हॉर्स शो की यंग राइडर्स श्रेणी की रेनरो एडारे एक्रोबैट प्रतियोगिता में जीत का परचम लहरकार जिले का नाम रोशन किया। बेस्ट यंग राइडर ट्रॉफी के साथ शशांक ने सामान्य शो जंपिंग में व्यक्तिगत और टीम गोल्ड, टॉप स्कोर में व्यक्तिगत गोल्ड, यंग राइडर प्यूसेंस में सिल्वर , यंग राइडर्स ड्रेसेज में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज और टीम गोल्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि खेल के मैदान में मजबूत इच्छशक्ति से उतरा जाए तो आपकी जीत सुनिश्चित है।
युवा राइडर शशांक सिंह कटारिया ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच कप्तान सुनील कुमार को देते हुए कहा कि उनसे मिली प्रेरणा के तहत वे जब भी मैदान में प्रवेश करते हैं तो उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि वे उस दिन अपना श्रेस्ट प्रदर्शन करें। शशांक ने कहा कि उनकी इस जीत में सह प्रशिक्षक मानद नायब रिस हरि ओम, मानद कैप्टन राजपाल सिंह अस्तबल के मैनेजर सचिन मलिक और सयीस बाबा और अमरेश यादव का भी विशेष योगदान रहा है। बता दें शशांक ने पिछले महीने मेरठ में शो जंपिंग 2023 के नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में अपने अप्रतिम राइडिंग कौशल का प्रदर्शन किया था और नोविस और ग्रेड थ्री शो जंपिंग के लिए राष्ट्रीय चैंपियन बने थे।