Font Size
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023 – 24 प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके इस बजट में वंचितों को वरीयता देने पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बजट अनुमान 2023 – 24 के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि बजट 2023-24 में कुल प्राप्तियां और कुल व्यय क्रमशः 27.2 लाख करोड़ रुपये और 45 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
निवल कर प्राप्तियां 23.3 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान।
2023-24 में राजकोषीय़ घाटे का वित्त पोषण करने के लिए दिनांकित प्रतिभूतियों से निवल बाजार उधारियां 11.8 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।सकल बाजार उधारियां 15.4 लाख करोड़ रूपये होने का अनुमान है।