हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज के खिलाफ लखनऊ में थू थू अभियान

Font Size

गाँधी पर अभद्र बयान देने का होगा विरोध

 लखनऊ के आशियाना थाने में  लिखित शिकायत

आर एस चौहान 

लखनऊ : महात्मा गाँधी के लिए अभद्र टिपण्णी करने के खिलाफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले पर थू-थू अभियान आगामी 21 जनवरी को चलाया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन राष्ट्रवादी संगठन किम और से लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के पास किया जाएगा.

राष्ट्रवादी संगठन के प्रवक्ता प्रताप चन्द्र ने बताया कि हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज नें 14 जनवरी को राष्ट्रीय प्रतीक महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए कहा कि “महात्मा गाँधी का नाम खादी से जुडनें से खादी की दुर्गति हो गई और जिस दिन से रुपये पर गाँधी की तस्वीर छपनी शुरू हुई, रुपये की कीमत घटनी शुरू हो गयी” | यह अभद्र टिपण्णी है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट नें 14 मई 2015 में देविदास रामचंद्र तुल्जापुरकर बनाम महाराष्ट्र सरकार व् अन्य के मुकदमें में गाँधी को Historically Respected  Personality बताया और Under Section 292 IPC & Prevention of Improper Use of the Emblems and Name  के तहत भी “महात्मा गाँधी पर अपमानजनक व् आपत्तिजनक टिपण्णी नहीं की जा सकती” |

यह बहुत खेदजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है . जिन महात्मा गाँधी की फोटो के नीचे बैठकर तमाम मंत्री, अधिकारी व् पुलिस काम करती है उन पर कोई मंत्री महात्मा गाँधी का  अपमान करे और अभद्र टिपण्णी करे यह दुखदायी और अफ़सोसजनक भी है |

उन्होंने बताया कि महात्मा गाँधी जो राष्ट्रीय प्रतीक में भी शामिल हैं, उनपर अनिल विज  द्वारा की गयी टिप्पणी न सिर्फ आपत्तिजनक है अपितु सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना भी है. लिहाज़ा परसों आगामी 21 जनवरी को दोपहर एक बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा के पास भाजपा नेता व हरियाणा के मंत्री अनिल विज के पुतले पर थू – थू अभियान चलाया जायेगा जिससे आगे कोपी भी व्यक्ति शर्मिंदा होकर ऐसे बयानों से परहेज करें |

You cannot copy content of this page