पुन्हाना को अपराधमुक्त बनाने के प्रयास किये जाऐगें: नवनियुक्त डीएसपी

Font Size
 यूनुस अलवी
पुन्हाना:पुन्हाना डीएसपी सुभाष वशिष्ठ के तबादले के बाद नवनियुक्त डीएसपी विनोद कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन, ओवरलोड, गौकशी सहित मुख्य मार्गो पर गो रहे अतिक्रमण के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाने की बात कही है। इसके अलावा जो पेंटिंग मामले है उनका जल्द ही निपटारा किया जाऐगा। जल्द पंच-सरपंच सहित गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर पुलिस और जनता के बीच तालमेल स्थापित करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए सहयोग की अपील की जाएगी।  डीएसपी ने कहा कि युवाओ में बढ़ते नशाखोरी, जुआ सट्टा  के प्रचलन के प्रति रोक लगाने के लिए इलाके के गणमान्य लोगों को आगे आने की जरूरत है। इनसे युवाओ में आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना, पिनगवां व बिछौर तीनों थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों में अपराधिक ग्राफ कम करना उनका पहला लक्ष्य रहेगा। साथ ही थानों में चलने वाली दलाली और दलालों के माध्यम से होने वाले कार्यो पर पूरी तरह लगाम लगाई जायेगी। होडल-बडकली मार्ग व अन्य जगहों पर अवैध कब्जों की वजह से जाम की स्थिति बनती है, इसे दूर कराया जाएगा। 

You cannot copy content of this page