वक़्फ़ की जमीनों पर अवैध कब्जे की सर्वे के लिए कमिश्नर नियुक्त
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा वक्फ बोर्ड अपनी सारी जमीन को जल्दी ही जीपीएस सिस्टम के साथ जोड़ देगा साथ ही वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे धारकों और कई कई सालों से किराया नहीं देने वालों का सर्वे कराने के लिए एक कमिश्नर नियुक्त किया गया है जो करीब 8 माह में अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप देगा। ये जानकारी हरियाणा वक्फ बोर्ड के सीईओ और फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने शुक्रवार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
शुक्रवार को वह स्पोर्ट्स मीट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आये हुए थे। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर व सीइओ हरियाणा वक्फ बोर्ड डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड अपनी प्रॉपर्टी को जीपीएस तकनीक में दर्ज करने की तैयारी कर रहा है। जिस से बस एक क्लिक में सारी जमीन की जानकारी ली जा सकेगी।अभी तक अम्बाला और यमुना नगर की वक़्फ़ संपत्ति को इस तकनीक से ऑनलाइन दर्ज किया जा चूका है और फरीदाबाद की संपत्ति के लिए भी तैयारी पूरी हो चुकी है।
हरियाणा वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जों के बारें में पूछे गए सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा की भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने मिलकर एक कमिश्नर सर्वे की मंजूरी दे दी है जो 6 से 8 महीनों में रिपोर्ट सबमिट कर देगा। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद अवैध कब्जों की जानकारी मिल सकेगी। उसके बाद ही ऐसे अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाये। वही काफी समय से बिना किराया अदा किये वक्फ की जमील पर बैठे लोगो को भी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा के ऐसे लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है। उसके बाद उनसे किराया वसूलने का अभियान शुरू किया जायेगा और जो किराया नहीं देगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जायेगी। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन को किसी भी कीमत पर खुर्द बुर्द होने नहीं दिया जायेगा।
इस मौके पर मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह, वक्फ बोर्ड ले प्रसासनिक अधिकारी इम्तियाज़ खिज्र, कॉलेज निदेशक मुमताज़ और असिस्टेंट प्रोफेसर वसीम अकरम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।