- शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न कक्षाओं में 10 मई तक होंगे ऑनलाइन एडमिशन
गुरूग्राम, 9 मई। मोती लाल नेहरू खेल विद्यालय, राई (सोनीपत) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी (ओएसपी) की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक विद्यार्थी 10 मई तक http://www.mnssrai.com/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीईएसएटी व लिखित परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त निशान्त कुमार यादव ने बताया कि मोती लाल नेहरू खेल विद्यालय, राई (सोनीपत) एक सहशिक्षा और आवासीय विद्यालय है, जिसे खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, स्वीमिंग तथा वॉलीबॉल खेल से संबंधित रखने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले के रूप में लगभग 30 हजार रुपये प्रति वर्ष फीस निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन पत्र जमा करने में समस्या हो रही है तो वे दूरभाष नंबर 0130-2366271 या [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं।