हरियाणा सिविल सचिवालय में कार्यरत कर्मियों को मिली पदोन्नति
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा के 14 निजी सहायकों को निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया है।
जिन्हें पदोन्नत किया है, उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा कार्यालय में तैनात श्रीमती रीता गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव कार्यालय की श्रीमती रेखा रानी,अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा एफसीआर कार्यालय के मनीष ककड़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री के साथ कार्यरत श्री राज मल रंगा, प्रधान सचिव श्रम, खनन एवं भू-विज्ञान विभाग कार्यालय की सविता रानी,मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी नीरज दफ्तुआर कार्यालय के मदन लाल, वित्त सचिव कार्यालय की रेणु बाला, सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना कार्यालय की श्रीमती सविता गुप्ता, वित्त मंत्री कार्यालय के सुरेन्द्र कुमार बंसल, परामर्शी-कम-सचिव वित्त विभाग कार्यालय की श्रीमती सुषमा गुप्ता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय के श्री कृष्ण कुमार, अतिरिक्त सचिव गृह-॥ कार्यालय की श्रीमती अंजु वर्मा, निगरानी एवं समन्वयक विभाग के विशेष सचिव कार्यालय के रणधीर सिंह तथा मुख्यमंत्री (आवास) कार्यालय में कार्यरत निजी सचिव विनोद कुमार शामिल हैं।