राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों के लिए ग्राम दर्शन
12 से 16 जनवरी तक होगा आयोजन
चण्डीगढ़/रोहतक : हरियाणा सरकार 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में रोहतक आने वाले देश के 29 राज्यों व सात केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं को प्रदेश के विकसित गाँवो का दर्शन कराएगी. इसके लिए सरकार ने प्रदेश के 36 गांवों का चयन किया है. युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होगा .ग्राम दर्शन प्रतिभागियों को हरियाणा की संस्कृति से अवगत करवाने के उद्देश्य से कराया जाएगा.
यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्यसचिव डी एस ढेसी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि ‘ग्राम- दर्शन’ कार्यक्रम के लिए प्रदेश के 36 गांवों का चयन किया गया है. इन गांवों में जाकर देश के विभिन्न क्षत्रों से आये युवा, हरियाणा के खान-पान, रहन-सहन व संस्कृति की जानकारी हासिल करेंगे। इन्हें यहां की कला व परम्परागत गायन व बादन का भी रसस्वादन कराया जाएगा . इसके लिए उन गांवों की चौपालों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है.
रोहतक की ओर आने जाने वाली हर सड़क पर युवा महोत्सव तथा सरकार की उपलब्धियों के होर्डिंग लगाने के आदेश दिए गे है. महोत्सव स्थल पर लोगों को लाने ले जाने के लिए रोहतक जिले के आस-पास के गांवों एवं शहरों से 20 निःशुल्क बसें चलाई जायेंगी।बताया जाता है कि प्रवासी हरियाणा दिवस कार्यक्रम में आये प्रवासी हरियाणवीं भी इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार ने महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सुनारियां में स्वामी विवेकानन्द के नाम से एक पार्क विकसित करने का निर्णय लिया है. योजना है कि इस पार्क में देश के सभी राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों द्वारा पौधारोपण कराया जाए. पार्क में स्वामी विवेकानन्द की एक भव्य मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। महोत्सव में देशभर से लगभग 7000 प्रतिभागी भाग लेंगे। जानकारी दी गे है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल सम्मानित अतिथि होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज तथा सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे।
महोत्सव के दौरान सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं जिसके लिए, लगभग 2500 पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे। इसके अलावा ट्रैेफिक कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैेफिक पुलिस भी तैनात किये किये जायेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से महोत्सव स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थपित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के रहने वाले स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात किया जायेंगे.