जनरल एम एम नरवने और भारतीय सेना के सभी सैनिकों ने जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर शोक जताया

Font Size

नई दिल्ली :  जनरल एम एम नरवने और भारतीय सेना के सभी सैनिकों ने आज 08 दिसंबर को एक दुर्भाग्यपूर्ण हवाई दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, डीडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैन्य कर्मियों के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, जिन्होंने भारतीय सेना के उच्च रक्षा संगठन में दूरगामी सुधारों की शुरुआत की, एक व्यक्ति दूरदर्शी थे। उन्होंने भारत के संयुक्त थिएटर कमांड की नींव रखने और सैन्य उपकरणों के बढ़ते स्वदेशीकरण को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- जो एक विरासत है जिसे आगे की पीढ़ियों द्वारा आगे बढ़ाया और सुदृढ़ किया जाएगा।

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका रावत भी अनुग्रह की प्रतिमूर्ति थीं, जिनकी अनुपस्थिति सभी को खलेगी।

वेलिंगटन जाते हुए सीडीएस तथा डीडब्ल्यूडब्ल्यूए अध्यक्ष समेत मृतक 11 सैन्यकर्मी भी सभी को समान रूप से याद आएंगे। उन्होंने सशस्त्र बलों की सर्वोत्तम परंपराओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन किया।

You cannot copy content of this page