गृह मंत्री ने कहा , जनरल विपिन रावत की असामयिक मृत्यु देश व सेना के लिए बड़ी हानि
चण्डीगढ़, 8 दिसंबर : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यहां चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत के निधन व हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए सभी लोगों के प्रति अपना गहरा शोक व्यक्त किया है।
आज यहां जारी शोक संदेश में श्री विज ने कहा कि जनरल विपिन रावत की असामयिक मृत्यु देश व सेना के लिए बड़ी हानि हैं। उन्होंने कहा कि विपिन रावत द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं को देश सदा याद रखेगा।
श्री विज ने इस दुर्घटना में जनरल विपिन रावत सहित मारे गए सभी लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें सवार लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे।
गौरतलब है कि जनरल विपिन रावत को सेनाध्यक्ष से रिटायर होने के बाद जनवरी 2020 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया था। जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक गांव के रहने वाले थे।