राजीव चौक पर लालबत्ती न लगने से नागरिकों एवं वाहन चालकों की जान खतरे में

Font Size

प्रशासन करे शीघ्र कार्यवाही, शहरवासियों ने की मांग

गुडग़ांव, 14 नवम्बर : शहरवासियों को कई स्थानों पर यातायात जाम की समस्या से काफी लंबे समय से जूझना पड़ रहा है। शहरवासियों द्वारा जिला प्रशासन से यातायात में सुधार करने की मांग की जाती रही है, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की है।

गुडग़ांव के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रशासन से मांग की गई थी कि गुडग़ांव से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुडग़ांव में प्रवेश हेतू इफ्को चौक, झाड़सा चौक और हीरो होंडा चौक पर प्रशासन द्वारा यातायात के उचित प्रबंधन हेतु लाल बत्ती की व्यवस्था की गई है जबकि राजीव चौक जोकि गुरुग्राम का एक व्यस्ततम चौराहा है जो एक तरफ सोहना अलवर आदि को शहर से जोड़ता है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन के मुख्य कार्यालयों से लोगों को जोड़ता है और अलवर, जयपुर, दिल्ली व गुजरात तक आने जाने वाले यात्रियों के लिए एक
प्रमुख बस स्टॉप भी है ।

यह चौराहा चौबीसों घंटे व्यस्त रहता है और इस चौराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शहरवासियों का कहना है कि जिसमें विगत दिनों में जान माल की हानि भी हुई है और यह आशंका हर पल बनी रहती है। शहरवासियों ने प्रशासन से पुन: अनुरोध किया है कि राजीव चौक पर लाल बत्ती की व्यवस्था की जाए ताकि न केवल यातायात पुलिस के जवानों को इस चौक पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में सहायता मिले अपितु सामान्य नागरिकों को दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। उनका कहना है कि यह मांग जनहित की है। प्रशासन को इसे अतिशीघ्र पूरा करना चाहिए। राजीव चौक पर यातायात लाईट की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

You cannot copy content of this page