रेवाड़ी जिला के बालावास गांव में एक हजार मीट्रिक टन का गोदाम बनेगा : डॉ बनवारी लाल

Font Size

सहकारिता मंत्री ने कहा, रेवाड़ी जिला के गांव खंडोडा में भी गोदाम बनाने के लिए राशि होगी मुहैया 

मिनिमम क्रेडिट लिमिट (एमसीएल) की ली हुई राशि वापिस कर दी जायेगी तो एमसीएल फिर से शुरू कर दी जायेगी

चंडीगढ़, 3 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने घोषणा की कि रेवाड़ी जिला के बालावास गांव में एक हजार मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जाएगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिला के गांव खंडोडा में भी अगर पंचायत ज़मीन दे दें तो गोदाम बनाने के लिए राशि मुहैया करवा दी जाएगी, जिससे किसानों को खाद व बीज इत्यदि रखना आसान होगा। इसके अलावा, यदि मिनिमम क्रेडिट लिमिट (एमसीएल) की ली हुई राशि वापिस कर दी जायेगी तो एमसीएल फिर से शुरू कर दी जायेगी।

सहकारिता मंत्री आज रेवाड़ी में दी सुलखा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड एनसीडीसी द्वारा प्रायोजित व आईसीडीपी रेवाड़ी द्वारा निर्मित समिति कार्यालय में दुकानों और सोलर सिस्टम का उद्घाटन करने दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बिना ब्याज के पैसा दे रही है, बिना पेनल्टी के पैसे देती है, तो उसमें भी फायदा उठाओ तथा अपनी क़िस्त जमा करवाओ, तो फिर हम कहेंगे कि किसान पैसा वापिस देते है, तो एमसीएल को शुरू किया जाए।

डॉ बनवारीलाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को फायदा देने के लिए सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाए गए है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच के लिए सॉइल हेल्थ की लैब जगह जगह बनवाई जा रही है ताकि किसान अपनी मिट्टी की जांच करवा सके जिससे किसानों को कितने मिनरल, कितना पानी, कितनी खाद की जरूरत है, के बारे में पता चल सके और किसान पानी व खाद की बर्बादी से बच सके।

मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा नैनो यूरिया भी शुरू किया गया है, वो भी मार्किट में आ गई है। जिसमें 500 मिलीलीटर की बोतल को लेकर चलना होगा, अब आपको 50 किलोग्राम का कट्टा लेकर चलने की जरूरत नही पड़ेंगी, इसमें एक तो रेट कम होगा और दूसरा इससे जो यूरिया की बर्बादी होती थी, वो भी बचेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 17-18 फसलों पर एमएससी रेट दिया है, और केंद्र ने भी खरीफ की सभी फसलों पर एमएसपी रेट बढ़ाकर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को कैसे फायदा हो, इसके लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री लगे रहते है।

मंत्री ने कहा कि हमारा एक डेढ़ साल तो कोविड में कम हो गया, जिसमें हमारा विकास रुक गया तथा विकास नहीं हो पाया, लेकिन ये अच्छी बात है पिछले पांच साल में हमने ताबड़तोड़ विकास कराए। हमने पांच साल में वो काम कर लिए जो कभी नहीं हुए थे, फिर भी विकास में कोई ढील नही दी जाएगी, जो भी आपकी जरूरत होगी उसको भी हमने आगे बढ़ाना है और आगे काम करना है।

You cannot copy content of this page