तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी

Font Size

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
सुश्री मीनाक्षी राज, संयुक्त निदेशक, राज्य परिवहन और चौकसी अधिकारी, हैफेड को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. इन्द्र जीत संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप-सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को हरियाणा आवास बोर्ड, पंचकूला के सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

इसीप्रकार, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप-सचिव श्री सुरेश को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप-सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का कार्यभार भी सौंपा गया है।

You cannot copy content of this page