24 घंटों के दौरान अति गंभीर चक्रवाती तूफान की संभावना

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार ताजा सेटेलाइट छवि और समुद्र के उछाल के अवलोकन से संकेत मिलता है कि कल का उच्च दबाव क्षेत्र, जो कल शाम को ही पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्पष्ट दिखा था. आज भारतीय समय के अनुसार 1130 बजे अक्षांश 16.1°उत्तर तथा 90.2°पूर्व के निकट पोर्ट ब्लेयर से लगभग 560 किलो मीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम (अंडमान द्वीपसमूह) ,पारादीप(ओडिशा) के 590 किलो मीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व , बालासोर(ओडिशा) के 690 किलो मीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा दीघा(पश्चिम बंगाल) के 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव में केंद्रित हो गया।

इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ने और तीव्र होकर 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदलने और अगले 24 घंटों के दौरान अति गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना है। यह उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा तथा तेज होगा और इसके 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के निकट उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उत्तर ओडिशा के तटों पर पहंचने की संभावना है। 26 मई की शाम तक इसके अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपसमूह के बीच उत्तरओडिशा-पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है।

पूर्वानुमान ट्रैक तथा तीव्रता निम्नलिखित टेबल में दी गई है:

तिथि/समय (आईएसटी)स्थिति(अक्षांश 0उत्तर/ देशांतर 0पूर्व )अधिकतम सतत भूतल हवा गति (किलोमीटर प्रति घंटे)चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी
23.05.21/113016.1/90.245-55 से तेज होकर  65दबाव
23.05.21/233016.6/89.855-65 से तेज होकर   75गहरा दबाव
24.05.21/113017.3/89.670-80 से तेज होकर  90चक्रवाती तूफान
24.05.21/233017.6/89.390-100से तेज होकर   110अति गंभीर चक्रवाती तूफान
25.05.21/113018.2/88.7120-130से तेज होकर  145अति गंभीर चक्रवाती तूफान
25.05.21/233019.7/88.1145-155से तेज होकर 170अति गंभीर चक्रवाती तूफान
26.05.21/113021.2/87.4155-165से तेज होकर 185अति गंभीर चक्रवाती तूफान
26.05.21/233022.0/86.9100-110से तेज होकर 120अति गंभीर चक्रवाती तूफान
27.05.21/113023.1/86.045-55से तेज होकर 65दबाव

चेतावनी:

  1. वर्षा:
  • अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह : 23 और 24 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा।
  • ओडिशा: 25 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा , उत्तर तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, 26 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा , बालासोर, भद्रक , केंद्रापाड़ा, मयूरभंज में अत्यंत भारी वर्षा तथा उत्तर ओडिशा के जिलों- जगतसिंगपुर, कटक, जयपुर तथा क्योंझर के कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा।
  • पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम: 25 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा ,मेदिनीपुर ,दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना , हावड़ा और हुगली जिलों में बहुत भारी वर्षा , झारग्राम, मेदिनीपुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना ,हावड़ा, हुगली, कोलकाता में अतिभारी वर्षा तथा नादिया,वर्धमान ,बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम में भारी से बहुत भारी वर्षा और 26 मई को मुर्शिदाबाद, माल्दा तथा दक्षिण दिनाजपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा 27 मई को माल्दा और दार्जिलिंग के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा, दिनाजपुर, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, सिक्किम और बांकुरा, पुरुलिया, बर्धमान, भीरभूम और मुर्शिदाबाद में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा।

(ii) हवा की चेकतावनी:

  • 23 मई की रात से अंडमान तथा निकोबार द्वीसमूह में और उसके पासअंडमान सागर तथा निकटवर्ती पूर्वमध्य और दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में 45-55 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहुंचने वाली हवा तेज होकर 75 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। इसके 24 मई की दोपहर से अगले 12 घंटों के लिए मध्य बंगाल की खाड़ी के प्रमुख भागों में 65-75 किलोमीटर से तेज होकर 85 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना और उसके बाद धीरे-धीरे कमी की संभावना।
  • 24 मई की शाम से उत्तर बंगाल की खाड़ी तथा ओडिशा-पश्चिम बंगाल- बंगलादेश तटों पर 40-50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा तेज होकर 60 किलो मीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। 25 मई की शाम से हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़कर 70 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 26 मई को तड़के हवा की गति पश्चिम बंगाल और उसके आसपास तथा निकटवर्ती उत्तर ओडिशा तथा बंगलादेश के तटों पर 60-70 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से बढ़कर 80 किलो मीटर प्रति घंटे हो सकती है। 26 मई की दोपहर से हवा की गति 90-100 किलो मीटर से तेज होकर 110 किलो मीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है और 26 मई की शाम से इसके और तीव्र होने की संभावना है।

(iii) समुद्र की स्थिति

  • 23 और 24 मई को समुद्र की स्थिति अंडमान सागर तथा पड़ोसी पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी में अशांत से बहुत अशांत हो सकती है। 24-26 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के प्रमुख भागों तथा ओडिशा-पश्चिम बंगाल- बंगलादेश तटों के पास और उससे दूर समुद्र की स्थिति ऊंची और बहुत ऊंची/असाधारण हो सकती है।

(iv) ज्वार की लहर

  • 23 और 24 मई को ज्वार की लहर 1-2 मीटर ऊंची होने के कारण अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

(iv) मछुआरों को चेतावनी

  • मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 23-24 मई को दक्षिणपूर्व तथा पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के पास और उससे दूर नहीं जाएं, 23-25 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी तथा 24-26 मई को उत्तर बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल-ओडिशा- बंगलादेश तटों के पास और उससे दूर नहीं जाएं ।
  • पूर्वमध्य तथा निकटवर्ती बंगाल की खाड़ी में गहरे समुद्र में गए लोगों को तटों पर लौटने की सलाह दी जाती है।

तीव्रता और प्रणाली की संभावित गतिविधि की निरंतर निगरानी की जा रही है और संबंधित राज्य सरकारों को नियमित रूप से सूचित किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page