विधायक जाहिदा खान के प्रयास से एक करोड़ रुपए हुआ स्वीकृत

Font Size

अस्पतालों के लिए खरीदी जाएंगी सोनोग्राफी व डिजिटल एक्सरे मशीन

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास कर रही हैं। विधायक ने डीएमएफटी बैठक में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में क्षेत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के हालातों को प्रमुखता से रखते हुए सीएचसी कामां, पहाड़ी में सोनोग्राफी मशीन और एक्स-रे मशीन तथा कस्बा जुरहरा व गोपालगढ़ में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाए जाने की मांग करते हुए अपना प्रपोजल भी दिया था। जिसके चलते अब एक करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। अब शीघ्र ही कामां, पहाड़ी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन और डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएंगी साथ ही गोपालगढ़ और जुरहरा अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएंगी जिसका क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।


कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि एक अप्रैल को प्रभारी मंत्री महेश जोशी की अध्यक्षता में डीएमएफटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें क्षेत्र के हालातों से अवगत कराते हुए डीएमएफटी का पैसा क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था में लगाने तथा खनन क्षेत्र की सड़को को दुरुस्त करने की मांग की गई थी जिसमें कामां एवं पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सोनोग्राफी मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा जुरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन का प्रपोजल दिया गया था।

इसके बाद आर.एन. मंगल सदस्य सचिव डीएमएफटी एवं खनन अभियंता भरतपुर द्वारा एक करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। जिससे कामां क्षेत्र के लिए सोनोग्राफी मशीन और डिजिटल एक्स-रे मशीन खरीदी जाएंगी। विधायक ने बताया कि खनन क्षेत्र की सड़को के लिए दिए प्रपोजल्स को स्टेट गवर्नमेंट को भेज दिया है जिसकी जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

You cannot copy content of this page