लुपिन संस्था के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र का हुआ शुभारंभ

Font Size

जुरहरा, (भरतपुर )रेखचन्द्र भारद्वाज: सोमवार को ब्लॉक कामां के ग्राम सोनोखर में लुपिन संस्था के सहयोग से उद्यमी रामकुमार उपाध्याय को 10 सिलाई मशीन अनुदान पर उपलब्ध करवाकर गांव की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर संस्था के रवि कुमार ने बताया कि गांव की जरूरतमंद महिलाएं प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ सकती हैं क्योंकि ग्रामीण महिलाएं रोजगार के लिए दूर नहीं जा पाती हैं इन सभी को गांव में ही सिलाई उत्पादन केंद्र के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर लुपिन के खंड समन्वयक श्याम सिंह, फील्ड सुपरवाइजर रवि कुमार, ग्यासी सिंह सूबेदार, शिवलाल शर्मा, लालाराम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page