कस्बे के विकास में किसी तरीके से नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर : विधायक जाहिदा खान

Font Size

जुरहरा, (भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज: कामां विधायक जाहिदा खान ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल से चर्चा कर नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों के पार्षदों से उनके वार्डों में विकास कार्य कराने के दिशा-निर्देश दिए हैं जिससे कस्बे की विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण समय पर हो सके।

कामां नगर पालिका की अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि कामां विधायक जाहिदा खान द्वारा कामां नगर पालिका क्षेत्र की समस्त वार्डों के पार्षदों से चर्चा कर सभी वार्डों में उनकी जो समस्याएं हैं उनका चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाकर निस्तारण कराए जाने तथा नए विकास कार्य कराने की कार्ययोजना हर वार्ड में बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके चलते सभी पार्षदों से उनके वार्डों में जाकर आमजन की समस्याओं का चिन्हीकरण करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही जनसमस्याओं का पार्षदों से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कामां कस्बे को धार्मिक यात्रा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए धर्मगुरुओं के संरक्षण में कार्य योजना बनाने के निर्देश भी प्राप्त हुए हैं।

You cannot copy content of this page