हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हुए गुरुग्राम के मेदांता टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से रूबरू

Font Size

– कोरोना से बचाव के टीके में लोगों का विश्वास कायम करने के लिए विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन व उनकी टीम ने शनिवार को लगवाया टीका


गुरुग्राम, 16 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना से बचाव का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसके बारे में किसी को भी अपने दिमाग में संशय रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने गुरुग्राम में वैक्सीनेशन के प्रबंधों की समीक्षा भी की  ।मुख्यमंत्री आज चंडीगढ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम में टीकाकरण के लिए मेदांता द मेडिसिटी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र से सीधे जुड़े हुए थे।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में देश में कोरोना से बचाव के लिए विकसित किए गए वैक्सीन पर विश्वास जताते हुए कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों का मत है कि दोनों टीके पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि एक टीका लगने के बाद लगभग 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरा टीका लगवाना जरूरी है जिसकी सूचना व्यक्ति को उसके मोबाइल पर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीका लगते ही यह ना समझे कि अब कोरोना नहीं होगा, बल्कि पहले टीके के 42 दिन बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडीज विकसित होने शुरू होती है, इसलिए एंटीबॉडी बनने तक सावधानी बरतते रहें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और अपने हाथों को साफ करते रहे या सैनिटाइज करें। उन्होंने यह भी कहा कि  कोरोना कोई लाइलाज बीमारी नहीं है । वे ख़ुद इस बीमारी के शिकार हो गए थे  और  गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में  इलाज करवा कर पुनः स्वस्थ हो गए ।

उस समय के अपने अनुभव सांझे करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना शरीर  चिकित्सकों के हवाले कर दिया था और अपना काम भी करते रहे। कोरोना से लड़ाई में जो व्यक्ति हार गए और अपनी जान गंवा बैठे, मुख्यमंत्री ने उन सभी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।इस मौके पर मेदांता द मेडिसिटी के टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन ने भी इस वैक्सीन को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताते हुए कहा कि अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए सभी को यह वैक्सीन जरूर लगवाने चाहिए क्योंकि अब तक हजारों लोगों को यह टीका लग चुका है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में लगता नहीं कि इससे कोई तकलीफ होगी। थोड़ी बहुत तकलीफ जैसे दर्द या हल्का बुखार, वह सामान्य बात है। उससे लगता है कि दवाई काम कर रही है।  डॉक्टर त्रेहन और उनकी टीम के सदस्यों, जिनमें  डॉक्टर सुशीला कटारिया, सुनील सचदेवा आदि ने भी आज वैक्सीन की डोज लगवा कर लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास कायम किया है।इस मौके पर गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमपी सिंह भी उपस्थित थे।—///

You cannot copy content of this page