द्वारका एक्सप्रैस-वे पर जाने वाले वाहनों के लिए होगा सफर आसान
गुडग़ांव, 14 दिसम्बर: साईबर सिटीवासियों को सुविधाएं देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाईओवर, अंडरपास आदि का निर्माण कार्य जोरों पर है। प्रदेश सरकार ने धनवापुर रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग को दिया हुआ है। कुछ कानूनी अड़चनों के बाद अंडरपास का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है।
लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे फाटक के पास सडक़ पर अतिक्रमण किया हुआ था, जिसको अब हटवा भी दिया गया है। उसके बाद सडक़ के दोनों ओर ड्रेनेज की व्यवस्था भी स्थायी रुप से कर दी गई है, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। अंडरपास के निर्माण के लिए जेसीबी द्वारा सडक़ तोड़ी जा रही है, ताकि निर्माण कार्य तेज गति से चल सके। सडक़ के दोनों ओर अंडरपास के निर्माण में अब कोई बाधा नहीं है। बड़ी संख्या में मजदूर
निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। रात्रि में भी निर्माण कार्य जारी है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे फाटक से प्रतिदिन
बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। रेलवे फाटक पर रेलगाडिय़ों का आवागमन भी
बड़ी संख्या में है, जिसके कारण रेलवे फाटक अधिकांशत: बंद ही रहता है। जब
रेलवे फाटक बंद होता है तो दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती
हैं। रेलवे फाटक के आस-पास कई कालोनियां भी स्थित हैं। उनमें आने-जाने
वाले लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्याओं
को देखते हुए रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने का निर्णय लिया गया है।
अंडरपास का निर्माण हो जाने से द्वारका एक्सप्रैस-वे पर जाने वाले वाहनों
को काफी आसानी हो जाएगी और उन्हें यातायात जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा।
द्वारका एक्सप्रैस-वे पर बड़ी संख्या में बहुमंजिली इमारतें बनी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने रहना भी शुरु कर दिया है। इन इमारतों में रहने वाले लोगों को भी गुडग़ांव आने-जाने में अंडरपास के बन जाने से काफी सहूलियत हो जाएगी।