यूपी विधानमंडल सत्र 20 अगस्त से

Font Size

लखनऊ, 08अगस्त । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के आगामी 20 अगस्त को शुरू हो रहे सत्र की अवधि छोटी होगी और कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियात के मद्देनजर दो गज की दूरी का पालन करते हुए कार्यवाही देखने आने वाले दर्शकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए आगामी 20 अगस्त को शुरू हो रहे विधानमंडल का आगामी सत्र बहुत छोटा होगा।

 

उन्होंने बताया कि सदन की कार्यवाही के दौरान दो गज की दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विधायकों और कर्मचारियों के बैठने के लिए इस बार दर्शक दीर्घा और प्रथम तल दोनों का ही प्रयोग किया जाएगा लिहाजा दर्शकों को इस बार इजाजत नहीं दी जाएगी। खन्ना ने बताया कि इसके अलावा स्थाई पास रखने वाले पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के पास भी इस सत्र के दौरान स्थगित रहेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल का आगामी सत्र 20 अगस्त को शुरू हो रहा है और 403 सदस्यीय विधानसभा तथा 100 सदस्यों वाली विधान परिषद में दो गज की दूरी को बनाए रखना बड़ी चुनौती है।

You cannot copy content of this page