गुरुग्राम। गुरुग्राम में मिले कोविड-19 वायरस संक्रमित 230 मरीजों का विवरण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस सूची में भी अधिकतर वैसी कॉलोनियों और सेक्टरों के नाम शामिल हैं जहां लगातार पिछले 3 सप्ताह से भी अधिक समय से पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जाहिर है संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं।उन्हीं कॉलोनियों और सेक्टरों में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कोविड-19 वायरस का संक्रमण फैलने की पुष्टि हो रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गुरुग्राम में इस महामारी के सामुदायिक संक्रमण का मजबूत संकेत है।
बड़े पैमाने पर लगातार मिल रहे नए संक्रमित मरीजों का कारण यह भी हो सकता है कि पिछले 2 सप्ताह से मिलने वाले पॉजिटिव केस जिन्हें बिना लक्षण या हल्के लक्षण होने के कारण ओम आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है के माध्यम से संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। हालांकि जिला प्रशासन ने ओ माय सुरेशन में रहने वाले मरीजों के लिए हैंड बुक जारी किया है लेकिन ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन द्वारा जारी उन सुझावों पर हम आइसोलेशन में रहने वाले परिवार या मरीज ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का या दावा है कि ओ माय सुरेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है साथ ही ऐसे मरीजों की देखरेख की दृष्टि से प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी भी इस पर नजर रख रहे हैं लेकिन पॉजिटिव केस की भर्ती संख्या से उक्त व्यवस्था के प्रति आशंका व्याप्त हो रही है। दूसरी तरफ लोग स्वयं में गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं फेस मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने जैसे सुझाव पर अमल नहीं करते देखे जा रहे हैं।
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी 230 नए पॉजिटिव केस की सूची में किन कालोनियों व सेक्टरों से कितने पॉजिटिव केस मिले ?