गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस आज से गुरुग्राम में बिना फेस मास्क के घर से बाहर निकलने वाले या ड्राइविंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सघन अभियान चलाएगी। ऐसे व्यक्ति जो बिना फेस मास्क के घर से बाहर घूमते मिलेंगे या अपने वाहनों में बिना मांस के बैठे या चलते मिलेंगे उनका चालान किया जाएगा। या विशेष अभियान गुरूग्राम में कोविड-19 वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण लिया गया है। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस आयुक्तालय नियंत्रण कक्ष की ओर से सभी जिले के पुलिस उपायुक्तों एवं थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने वाले नए मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले 3 सप्ताह से यहां औसतन देश से नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन जन सामान्य अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं। शहर में सभी प्रकार की गतिविधियां संचालित करने की अनुमति सरकार ने दे दी है और उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक बताया गया है लेकिन लोग उसका पालन करते नहीं दिख रहे हैं। व्यवसाई काम से या फिर अपनी दिनचर्या की आवश्यकता की दृष्टि से घर से बाहर निकलने वाले अधिकतर लोग फेस मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और यहां तक की अपने वाहनों में चलने वाले व्यक्ति भी बिना मांस का ही ट्रेवल कर रहे हैं।
कोविड-19 वायरस संक्रमण की गति जिले में बेहद तेज होने के कारण प्रशासन अब सजग हो रहा है और गुरुग्राम पुलिस ने भी स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। इस प्रकार की शिकायतें आम हो चली है कि शहर की अधिकतर कालोनियों में दैनिक गतिविधियों के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोग बिना मांस के ही निकल रहे हैं जिससे संक्रमण पर रोक लगाना असंभव हो रहा है। उल्लेखनीय है कि यह संक्रमण स्पर्धात्मक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि कोविड-19 वायरस सीखने से या खान स्नेह से या फिर छूने से एक से दूसरे व्यक्ति में बेहद आसानी से चला जाता है।
पिछले 3 सप्ताह के रिकॉर्ड यह बताते हैं कि अब इसने गुरुग्राम में सामुदायिक संक्रमण का स्वरूप ले लिया है जिससे यह साफ हो रहा है कि लोग स्वयं में सावधानी नहीं बरत रहे हैं। और इसका सबसे बड़ा कारण है सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के प्रति ढुलमुल रवैया जबकि फेस मास्क पहनने के प्रति परहेज करना।
इन हालात में फेस मास्क पहनने के नियमों को मजबूती से लागू करने की दृष्टि से अब गुरुग्राम पुलिस ने आज से आगामी 22 जून तक बिना फेस मास्क पहने घरों से निकलने वाले लोगों का चालान काटने का विशेष अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में पुलिस आयुक्तालय ने सभी एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारियों से 23 जून तक अपने अपने इलाके की रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी निर्देश में लोगों में फेस मास्क पहनने के लिए जागरूकता फैलाने को भी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।