Font Size
नई दिल्ली, 10 मई । भारत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, 2109 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। कोरोना मरीजों की संख्या 62,939 पहुंच चुकी है।
दिल्ली में 6,542 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 68 की मौत हुई है। वहीं, 2020 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में 62,939 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और कुल मौतों की संख्या 2109 है।