गुरुग्राम के चारों ओर अब कोरोना ने पैर जमा लिये, उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन व बफर जोन की नई लिस्ट जारी की, 28 दिन तक का प्रतिबंध रहेगा

Font Size

सुभाष चंद्र चौधरी

गुरुग्राम । जिला उपायुक्त अमित खत्री ने गुरुग्राम में कोरोनावायरस संक्रमण के नए पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण एक बार फिर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट कंटेनमेंट जॉन और बफर जोन की समीक्षा करते हुए नई सूची जारी की है। नई-नई आदेश के तहत गुरुग्राम शहर में अब 21 कंटेनमेंट जॉन घोषित किए गए हैं जबकि सोहना ब्लॉक में 9 कालोनियां और पटौदी ब्लॉक में 2 वार्ड को अगले 28 दिनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में दर्जनों कालोनियां एवं सेक्टर और कुछ कालोनियों की विशेष गलियों को जबकि सोना क्षेत्र में 17 गांव और पटौदी क्षेत्र में 10 गांव को बफर जोन घोषित किया है। इनमें से कुछ कालोनियां व गांव 23 अप्रैल से ही कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किए गए हैं जिनकी 28 दिन की अवधि 4 जून 2020 को पूरी होगी। कुछ कालोनियों को 1 मई से 7 मई के बीच में कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है जिनकी 28 दिन की अवधि 12 जून से लेकर 18 जून के बीच में पूरी होगी। जाहिर है इन कंटेनमेंट जॉन्स में 28 दिनों के लिए आवश्यक आवश्यकताओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। जिला उपायुक्त अमित खत्री द्वारा जारी कंटेनमेंट जॉन की नई सूची से यह साफ हो गया है कि शहर का कोई भी भाग अब कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है।

गुरुग्राम शहर में लगातार पिछले 1 सप्ताह से भी अधिक समय से कोविड-19 संक्रमित नए मरीजों की संख्या प्रतिदिन औसतन 8 से 9 के अनुपात में बढ़ रही है शुक्रवार को भी जिले में 8 मामले सामने आए। इससे पहले 17 नए केस मिले थे जबकि 2 दिन पूर्व 11 मरीज इस सूची में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में यह स्पष्ट किया है कि शुक्रवार को 8 नए के सामने आए जिनमें से मोहित अस्पताल गुरुग्राम के 2 स्वास्थ्य कर्मी सेक्टर 107 से एक व्यक्ति खांडसा अनाज मंडी से जुड़े एक व्यक्ति सरहुल गांव से जुड़े एक व्यक्ति चार मरला गुरुग्राम से एक व्यक्ति जो भोजन परोसने का काम करते थे शिवाजी पार्क से एक व्यक्ति जबकि डीएलएफ फेज वन में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे गुरुग्राम में अब वर्तमान में 75 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 277 लोगों के सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए लिए गए।

स्वास्थ विभाग ने बताया है कि गुरुग्राम में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 126 हो गई जबकि 458 लोगों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। कुल 51 लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं 51 व्यक्ति को सर्विलेंस के लिए वारंट टाइम में रखा गया है।

दिन प्रतिदिन बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला उपायुक्त ने कई दिनों बाद एक बार फिर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले नए संक्रमित मरीजों के अनुसार कंटेनमेंट जॉन की सूची को रिवाइज कर नई कंटेनमेंट जॉन और बफर जोन घोषित किए हैं। साथ ही उन्होंने इन सभी कंटेनमेंट जोन के घोषित करने की तिथि और उन पर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने की तिथि भी घोषित की है। जिला उपायुक्त श्री खत्री ने अपने आदेश में यह साफ कर दिया है कि कंटेनमेंट जॉन के रूप में घोषित इलाके अगले 28 दिनों के लिए प्रतिबंधित रहेंगे जब तक कि वहां पाए गए संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती। इस बीच अगर 28 दिन के अंतराल में ही फिर कोई नया संक्रमित व्यक्ति उक्त इलाके में पाया जाएगा तो उसे फिर अगले 28 दिनों तक के लिए कंटेनमेंट जॉन के रूप में ही प्रतिबंधित रखा जाएगा और उसके पास के इलाके बफर जोन के रूप में रहेंगे।

गुरुग्राम शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जॉन

फाजिलपुर झाड़सा ,विलेज झाड़सा दिल्ली सेक्टर 39 ,लेन नंबर 1 नियर इंडिया लीड्स, लेन नंबर सात नियर बंगाली होटल, लेन नंबर 6 यादव मेडिकल सरहौल विलेज में, त्यागी बाड़ा, मेघदूत अपार्टमेंट सेक्टर 10a गुरुग्राम, ओम नगर, प्रेम नगर लोटस हॉस्पिटल सेक्टर 12, आचार्य पुरी ,राजीव नगर वेस्ट, पुलिस स्टेशन रोड डूंडाहेड़ा, अग्रवाल स्वीट्स गली सेक्टर 21 ,कम्युनिटी सेंटर डायरा विशाल मेगा मार्ट, आरडी सिटी सोसाइटी ब्लॉक ए बी सी, साहिब कुंज ,शंकर विहार ,चौमा फाटक, चंदन बिहार, देव ज्वेलरी शॉप अशोक विहार, नंदी धाम, छोटू राम चौक अशोक विहार, टावर के गोदरेज फ्रंटियर सोसाइटी, पद्मावती गली नियर स्कूल शनि मंदिर माता वाली गली यादराम गली इस्लामपुर विलेज, कादीपुर एनक्लेव गली नंबर 4, सूरत नगर फेस 2 गली नंबर 23, सब्जी मंडी एरिया खांडसा रोड, शक्ति नगर गली नंबर 2, आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन गली नंबर 3, फ्लाइंग बर्ड स्कूल ,आरके सर्जिकल, रामलीला ग्राउंड, लाल नर्सिंग होम खरबंदा हॉस्पिटल के पीछे वाली साइड, कृष्णा नगर गली नंबर 2, ज्योति पार्क गली नंबर 7 ,गली नंबर 9 एवं बलदेव नगर गली नंबर 14 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

गुरुग्राम शहरी क्षेत्र के बफर जोन

बहरामपुर ,टिकरी ,घासोला, बादशाहपुर, बेगमपुर खटोला, सिलोखरा कन्हाई नाहरपुर रूपा इस्लामपुर बिंदापुर समसपुर फतेहपुर आदमपुर हिदायतपुर छावनी, कैलाश मार्केट रवि मार्केट सरहौल विलेज सब्जी मंडी सेक्टर 65 सेक्टर 67 पार्ट सेक्टर 69 सेक्टर 68 सेक्टर 49 सेक्टर 72 सेक्टर 64 पार्ट सेक्टर 50, नाहरपुर रूपा हंस एनक्लेव कृष्णा नगर विकास नगर फिरोज गांधी कॉलोनी अर्जुन नगर अंजना कॉलोनी, शिवाजी नगर हीरा नगर शांति नगर लक्ष्मी नगर राजनगर राजीव नगर, राजीव नगर ईस्ट गुड़गांव गांव गोपाल नगर नियर बस स्टैंड शिव विहार, सूर्य विहार मुलायरा शंकर चौक उद्योग विहार फेस 2, इंदिरा कॉलोनी 2 इंदिरा कॉलोनी एक हाउसिंग बोर्ड गंगा विहार चंदननगर चौमा विलेज, पालम विहार ब्लॉक सी टू गेट एकता ग्रुप गली नंबर 4 जी ब्लॉक गली नंबर 5 छोटू राम चौक ईडब्ल्यूएस टावर टावर टावर बी गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी, विरागी गली गली जेएमडी के सामने सदर पुलिस स्टेशन के सामने वाली गली कुंता दीपचंद गली इस्लामपुर गांव, रॉयल पब्लिक स्कूल कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया राधा स्वामी सत्संग भवन सूरत नगर फेस 2 गली नंबर 22 धनवापुर रोड शिवाजी पार्क शक्ति नगर गली नंबर 1 गली नंबर 3 गली नंबर 4 गली नंबर 6 आनंद गार्डन गली नंबर 1 एवं दो एवं 4, न्यू रेलवे रोड मॉडर्न डायग्नोस्टिक सेंटर इंदिरा पुरी, कृष्णा नगर गली नंबर 1 गली नंबर 3 गली नंबर 5 गली नंबर 6, ज्योति पार्क गली नंबर 1 बलदेव नगर गली नंबर 16 बसई रोड मदन पूरी।

सोहना क्षेत्र के कंटेनमेंट जॉन

गहलोत विहार जावेद कॉलोनी पहाड़ कॉलोनी नेट कॉलोनी आईटीआई कॉलोनी सोना रायपुर विलेज शिवकुंज भगत वाड़ा ठाकुर वाड़ा

सोहना क्षेत्र के बफर जोन

उड़ाका पीपा का पादुका वह भी पूरी बेर का धुनेला नवाब कर लखुवास बलौदा सांप नगरी सोना ढाणी मोहम्मदपुर गुर्जर पहाड़ी एरिया

पटौदी क्षेत्र के कंटेनमेंट जो

वार्ड नंबर 11 पटौदी एवं वार्ड नंबर 14 पटौदी

पटौदी क्षेत्र के बफर जोन

रामपुरा जुमला वीर खुर्द मुबारकपुर जटोली मुमताजपुर बांस परमपदाम का जवान खानपुर और रांसिका

You cannot copy content of this page