गुरुग्राम, 8 मई। शुक्रवार को वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से लाए गए 64 हरियाणा वासियों को गुरुग्राम में क्वॉरेंटाइन सुविधा में रखा गया है। ये सभी यात्री गुरुग्राम जिला सहित हरियाणा के अन्य जिलों से भी हैं।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को विदेशों से लौटे हरियाणा वासियों को क्वारन टाइन में रखने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा फ्री तथा पेड दोनों तरह की सुविधाएं रखी गई है। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को लौटे हरियाणा वासियों की हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें किसी को भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं परंतु सरकार के निर्णय अनुसार उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा।
\
उन्होंने बताया कि विदेश से लौटे हरियाणा वासियों में से 16 व्यक्तियों को हिल्टन डबल ट्री सेक्टर 56, तीन व्यक्तियों को स्काई सिटी बेस्ट वेस्टिन सिविल लाइंस, चार व्यक्तियों को मुख्य बस अड्डे के निकट ओयो डॉल्फिन में रखा गया है। इसी प्रकार 22 व्यक्तियों को कम्युनिटी सेंटर सुखराली तथा 19 व्यक्तियों को कम्युनिटी सेंटर डूंडाहेड़ा में रखा गया है।
जो लोग फ्री क्वॉरेंटाइन सुविधा मे रहना चाहते थे उन्हें कम्युनिटी सेंटर सुखराली तथा डूंडाहेड़ा में ठहराया गया है जबकि अदायगी करने के इच्छुक व्यक्तियों को होटलों में क्वॉरेंटाइन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा पेड सुविधा के लिए ₹1000 से लेकर ढाई हजार रुपये तक के रेट निर्धारित किए गए हैं।