गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में पहला डिसइन्फेक्शन टनल लगा, इसके माध्यम से ही अब अस्पताल में मरीजों की होगी एंट्री

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम नागरिक अस्पताल में पहला डिसइन्फेक्शन टनल लगाया गया। इस टनल के माध्यम से ही अब अस्पताल में मरीजो की एंट्री होगी। इसमें गुजरने के समय अस्पताल में आने वाले मरीजों पर छिड़काव किया जायेगा। इसमें सोडियम हाइपो क्लोराइट और पानी के मिश्रण का छिड़काव किया जायेगा । किसी भी मरीज के टनल में घुसते ही अपने आप शुरू होगा छिड़काव।


पूरे देश में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप और महामारी से लगातार राज्य सरकारें लड़ रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लोक डाउन भी पूरे देश में लगा रखा है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग इस लोक डाउन के चलते एक के बाद एक गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्था कर रहा है। इन महत्वपूर्ण कदमों में से एक है गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में लगाया गया सोडियम हाइपोक्लोराइट टनल। यानी एक ऐसा कक्ष जहां से गुजरने के बाद ही अब मरीज, डॉक्टर या फिर अस्पताल का स्टाफ अस्पताल में जा सकेगा। यह कोरोना वायरस के संक्रमण कक रोकने के लिए लगया है।

You cannot copy content of this page