गुरुग्राम में एएवाई, बीपील व ओपीएच को मिलेगा अप्रैल में दो बार राशन : उपायुक्त

Font Size

गुरुग्राम, 7 अप्रैल। कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर गुरुग्राम जिला के सभी एएवाई(अंत्योदय अन्न योजना), बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) तथा ओपीएच (अन्य प्राथमिक परिवार) लाभार्थियों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अप्रैल में दो बार राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी गुरुग्राम के उपायुक्त श्री अमित खत्री ने दी।


श्री खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम बार में एएवाई श्रेणी को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति राशनकार्ड, एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल व एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका), बीपीएल श्रेणी से संबंधित परिवार को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति तथा एक किलोग्राम चीनी, दो लीटर सरसों का तेल व एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका) तथा ओपीएच श्रेणी के प्रत्येक परिवार को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति तथा व एक किलोग्राम दाल (मूंग छिलका) का वितरण किया जाना है। गौरतलब है कि ओपीएच श्रेणी को प्रथम बार दाल वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दूसरी बार में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच को पुन: पांच किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति वितरण किया जाएगा । इस बारे ज्ञात रहे कि उपरोक्त सभी राशन सरकार द्वारा लाभार्थियों को निशुल्क दिया जाएगा।


जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने कहा कि इस बारे में विभाग के सभी निरीक्षको व उपनिरीक्षको तथा डिपोधारको को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे उपरोक्त सभी वस्तुए पात्र लाभार्थियों को निशुल्क जारी करें व राशन वितरण पर कडी निगरानी रखें। यदि कोई डिपोधारक मास अप्रैल, 2020 में राशन के पैसे लेता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी व विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस बारे यदि किसी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में कोई समस्या आती है या डिपोधारक द्वारा किसी राशनकार्ड धारक से राशन सामग्री के पैसे मांगे जाते है, तो उसकी सूचना मोबाइल नंबर- 8375946643 पर देकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

You cannot copy content of this page