भारत में कोरोना पोजिटिव के आज एक दिन में सर्वाधिक 179 मामले , कुल संख्या 1318, 7 की मौत

Font Size

सुभाष चन्द्र चौधरी

भारत में कोरोना पोजिटिव के आज एक दिन में सर्वाधिक 179 मामले , कुल संख्या 1318, 7 की मौत 2नई दिल्ली । आज रात्रि 10: 12 बजे तक देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले की संख्या 1318 तक पहुंच गई है । अब तक एक दिन में सर्वाधिक 179 नए पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं । इनमें 1147 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 137 लोग इस संक्रमण से छुटकारा पा चुके हैं। इस संक्रमण के शिकार हुए लोगों में अब तक 34 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. केरला सर्वाधिक कोरोना पोजिटिव मामले के साथ कोविड 19 का देश में एपिसेंटर बनता जा रहा है.

अब तक की सूचना के अनुसार महाराष्ट्र में नए पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं । आज अब तक 17 नए पॉजिटिव के मिले हैं और यहां कुल संख्या 220 हो चुकी है । इनमें 39 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 171 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है । इस प्रदेश में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी तरफ केरल इस मामले में पहले नंबर पर खड़ा हो गया है। यहां कुल पॉजिटिव केस की संख्या 234 हो गई है जबकि आज अब अचानक 32 नये केस सामने आ गए हैं। कर्नाटका में भी 8 नए केस अब तक सामने आये हैं और यहां कुल 83 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, दिल्ली में आज भी चौकाने वाली स्थिति सामने आई है। यहां 25 नए पॉजिटिव मामले आये और यहां कुल 97 संक्रमित केस हो गए। यहां 6 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में भी आज अब तक 24 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट आ गयी है और यहां भी 96 पॉजिटिव केस हैं जिनमें 17 लोग ठीक हो चुके हैं. तेलंगाना में भी अब तक 7 केस आ गए और यहां 77 पॉजिटिव केस हैं .गुजरात में आज फिर 7 नए के सामने आए हैं और अब पॉजिटिव केस की संख्या 70 हो चुकी है .दूसरी तरफ तमिलनाडु में आज अचानक 17 नए केस सामने आए हैं और कुल संख्या 67 हो गई है जबकि राजस्थान में भी आज फिर 10 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 69 पर पहुंच गई है .

मध्य प्रदेश में आज फिर 8 नए मामले मिले हैं और कुल संख्या 47 पहुंच चुकी है. जम्मू एंड कश्मीर में आज फिर 11 नए मामले मिले हैं और कुल संख्या 49 पर पहुंच चुकी है. पंजाब में आज केवल 3 मामले अब तक सामने आए हैं और कुल संख्या 41 हो चुकी है. हरियाणा में यहां पिछले 6 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन आज देर शाम एक नया मामला जुड़ने की खबर है और कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 36 है जिनमें 19 का इलाज चल रहा है और 17 लोग इसमें रिकवर कर हो चुके हैं .

आंध्र प्रदेश में 2 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 23 है और वेस्ट बंगाल में 1 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 22 हो गई है .यहां 2 लोगों की मृत्यु हुई है.

बिहार में अब तक 15 मामले हैं जबकि कोई नया के सामने नहीं आया है. लद्दाख में भी कुल 13 मामले हैं यहां कोई नया के सामने नहीं आया है. चंडीगढ़ में आज 5 नए पॉजिटिव केस आ गए और कुल संख्या 13 हो गयी। अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड में आज एक नया के सामने आया है और कुल संख्या 10 हो गई है। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, मणिपुर मिजोरम और पुडुचेरी में अब तक कोई नया केस सामने नहीं आया है.

राज्यवार कोरोना पोजिटिव मामले की स्थिति : 

27 STATES/UTS AFFECTED

STATE/UT New Cases &              CONFIRMED ACTIVE RECOVERED DECEASED
KERALA 32  234 213 20 1
MAHARASHTRA 17   220 171 39 10
DELHI 25   97 89 6 2
UTTAR PRADESH 24   96 79 17
KARNATAKA 8   91 83 5 3
TELANGANA 7   77 61 14 2
GUJARAT 7   70 61 3 6
RAJASTHAN 10  69 66 3
TAMIL NADU 17  67 62 4 1
JAMMU AND KASHMIR 11  49 47 1 1
MADHYA PRADESH 8  47 45 2
PUNJAB 3  41 38 1 2
HARYANA 1  36 19 17
ANDHRA PRADESH 2  23 22 1
WEST BENGAL 1  22 20 2
BIHAR 15 14 1
CHANDIGARH 5  13 13
LADAKH 13 10 3
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 1  10 10
CHHATTISGARH 7 7
UTTARAKHAND 7 5 2
GOA 5 5
HIMACHAL PRADESH 3 1 1 1
ODISHA 3 3
MANIPUR 1 1
MIZORAM 1 1
PUDUCHERRY 1 1
TOTAL 179   1318 1147 137 34

 

You cannot copy content of this page