नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार के पांच वर्ष के कामकाज का रेपोर्टबकार्ड आज पटपड़गंज विधानसभा में घर घर पहुँचाने का अभियान शुरू किया। पहले ही दिन पार्टी के 400 वोलंटियर्स की टीम ने 10,000 घरों में रिपोर्ट कार्ड सौंपा।
पार्टी की ओर से दावा किया गया कि जनता के ज़बरदस्त रेस्पोंस से मेरे वोलंटियर्स साथियों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है।
दूसरीं तरफ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए आज पहली टाउनहॉल मीटिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने दिल्ली की जनता के बीच सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड रखा।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 5 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में जाकर लोगों को सीधे हिसाब दे रहा हूँ। जनतंत्र में जनता मालिक होती है। CM की ज़िम्मेदारी है कि अपने मालिक को 5 साल का हिसाब दे।
इस अवसर पर कच्ची कालोनियों के सवाल पर मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने कहा कि”जब तक हाथ में रजिस्ट्री न आ जाएं, तब तक किसी पर विश्वास न करना। उन्होंने कहा कि “दिल्ली के हर एक अंधेरे कोने को रोशन किया जाएगा, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सके ।”
केजरीवाल ने कहा कि “हमनें दिल्ली में अभी तक 1.4 लाख CCTV कैमरा लगाए है। दिल्ली की महिलाएं चिंता ना करें, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका भाई बैठा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अगर 20 लाख कैमरे भी लगाने पड़े तो लगाएंगे।”
पार्टी की ओर से सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज पूरी दिल्ली की जनता बोल रही है “अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल”