गुरूग्राम, 10 जुलाई। मण्डल रोजगार कार्यालय गुरूग्राम द्वारा 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे चक्करपुर स्थित नेशनल टैक्निकल इंस्टिट्यूट मारूति सुजुकि टेªनिंग अकेडमी सैक्टर 28 में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मण्डल रोजगार अधिकारी सुरेंद्र सिंह मोर ने बताया कि इस रोजगार शिविर में वे बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण रोजगार विभाग की वेबसाईट पर करवा रखा है। जिन व्यक्तियों का नाम उस साईट पर दर्ज नही है वे मौके पर ही विभाग की वैबसाईट में अपना नाम दर्ज करवाकर शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आते समय प्रार्थी रोजगार कार्यालय का रजिस्टेªशन नंबर, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र तथा रिहायशी प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में नेशनल टैक्निकल इंस्टिट्यूट (मारूति सुजुकि) भाग ले रही है जो तीन महीने की वल्र्ड क्लास टेªनिंग करवाएगी। इसके लिए स्क्रीनिंग टैस्ट तथा साक्षात्कार होगा और कम से कम स्नातक तथा पोलिटैक्निक उत्तीर्ण व्यक्ति ही भाग लेने के पात्र होंगे। इसमें आयु 18 से 25 वर्ष रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को पहले दो महीने 5 हजार रूपए प्रतिमाह का स्टाईफण्ड मिलेगा तथा साथ में युनिफार्म, पाठ्य सामग्री, मैडिकल इंश्योरेंस आदि कि सुविधा मिलेगी। इसमें दो महीने क्लास रूम टेªनिंग तथा एक महीने आॅन जाॅब टेªनिंग होगी।
मण्डल रोजगार कार्यालय गुरूग्राम की ओर से 12 जुलाई को रोजगार शिविर का आयोजन
Font Size