Font Size
गुरूग्राम । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगी पोलिंग पार्टियों की तीसरी व अंतिम रिहर्सल 11 मई को स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 में होगी। उन्होने बताया कि 11 मई को सभी चुनाव ड्यूटी में लगी पोलिंग पार्टियों को सामान दिया जाएगा।
गुरूग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 में बनाए गए हैं जहां से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री की किट वितरित की जाएगी। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र महाविद्यालय के काॅमर्स ब्लाॅक 2 में बनाया गया है जबकि गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र काॅमर्स ब्लाॅक 1 में है। इसी प्रकार, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में बनाया गया है और सोहना विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र साईंस ब्लाॅक में बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। गुरूग्राम जिला के चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1122 बूथ बनाए गए है तथा इन पर अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 को पूर्णतया निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक वचनबद्ध है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी संबंधित विभागों को आदर्श आचार संहिता के सही ढंग से क्रियान्वन करने के आदेश दिए गए है तथा चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने लोगो से आहवान करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव-2019 के लिए होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि लोकतंत्र में मतदान करना सभी नागरिकों के लिए जिम्मेवारी का कार्य है।