गुरुग्राम ।शहर के मशहूर श्रम कानून सलाहकार आर एल शर्मा एडवोकेट को एक कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इंडस्ट्रियल डेवलोपमेन्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट आर एल शर्मा को गुरुग्राम के सभी औद्योगिक संगठनों के साथ मिलकर श्रमिक और प्रबंधन के बीच दोस्ताना व बेहतर संबंध बनाने की भूमिका अदा कर ओधोगिक शांति कायम करने में मजत्वपूर्ण योगदान देने के लिए जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि श्री शर्मा पिछले 20 वर्षों से प्रबंधन श्रम सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है और देश में औद्योगिक विकास ओर औद्योगिक शांति के लिए श्रम विभाग, श्रमिक ओर प्रबंधन के बीच सेतु का कार्य कर रहे है।
इसके अलावा एडवोकेट आर एल शर्मा, लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम व पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा के संयोजक पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। श्री शर्मा को समाज के प्रति उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिए हरियाणा सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस के अवसरों पर भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।