नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, सड़क व फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण

Font Size

– सैक्टर-56 रोड़ तथा जलवायु टावर के सामने की गई कार्रवाई

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान, सड़क व फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण 2
गुरूग्राम, 20 नवम्बर। सडक़ों, फुटपाथों तथा बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में इनफोर्समैंट विंग जोन-3 की टीम ने सैक्टर-56 रोड़ तथा जलवायु टावर के सामने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने सडक़ तथा फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं सहित अन्य प्रकार से किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। साथ ही दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सडक़ों, फुटपाथों, चौराहों तथा बाजार क्षेत्रों का अतिक्रमण मुक्त होना बहुत ही जरूरी है। इन पर अतिक्रमण के कारण आमजन को ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात जाम होने के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कत होती है। इसके अलावा आगजनी या अन्य कोई अप्रिय घटना होने पर राहत एवं बचाव दल को भी घटना स्थल तक पहुंचने में अतिक्रमण बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा तथा अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page