Font Size
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर। हरियाणा मानव अधिकार आयोग का कैंप कोर्ट 2 नवंबर को प्रातः 11 बजे से गुरुग्राम के नवनिर्मित स्वर्ण जयंती लोक निर्माण विश्राम गृह में लगाया जाएगा।
इस संबंध मंे जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता एस सी गोयल ने बताया कि गुरुग्राम में 2 नवंबर को होने वाले कैंप कोर्ट मंे आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एस के मितल तथा सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) के सी पुरी और श्री दीप भाटिया मानव अधिकारों से जुडे़ मामलों की सुनवाई करेंगे। श्री गोयल, जोकि स्वयं सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश हैं और इन दिनो हरियाणा मानव अधिकार आयोग मंे सेवाएं दे रहे हैं, ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में मानव अधिकारों के हनन से संबंधित मामले हरियाणा मानव अधिकार आयोग के पास आते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला तथा प्रदेश के दक्षिणी भाग के जिलों से आए मामलों की सुनवाई के लिए 2 नवंबर को गुरुग्राम में कैंप कोर्ट लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कोर्ट लोक निर्माण विश्राम गृह के कान्फे्रंस हाल मंे लगेगी और केसों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसके बाद वहीं पर आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे।