पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा ईस्माइल गिरफ्तार

Font Size

गुरुग्राम। पिछले कुछ दिनों मे गुरुग्राम के एक्सप्रेसवे पर स्थित कई चौक व अन्य स्थानों पर वैगन आर गाड़ी मे सवारी को बैठाकर लूटने की कई वारदात हुई थी। कई वारदातों में यह जानकारी मिली थी कि ये बदमाश वैगन आर गाड़ी मे सवारी को बैठा लेते थे तथा मारपीट कर उससे नकदी व कीमती सामान लूट लेते थे। पीड़ितों से यह भी ज्ञात हुआ था कि इन वारदातों मे लुटेरों द्वारा सफ़ेद व सिल्वर कलर की वैगन आर गाड़ी प्रयोग की जाती थी।

29 अक्टूबर की रात को क्राइम यूनिट सैक्टर-17 गुरुग्राम की एक टीम ने एक संदिग्ध एक वैगन आर गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी चालक ने अपना नाम तालीम पुत्र जमील निवासी गाँव घासेड़ा जिला नूह उम्र लगभग 20 वर्ष बतलाया। इस संबंध में 7 अक्टूबर को दर्ज मु0न0 467 धारा 379B, 342, 34 IPC थाना सैक्टर-18 गुरुग्राम मे दर्ज किया गया था जिसके तहत इसे पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन के अनुसार पूछताछ में उसने बतलाया कि यह अपने साथियों के साथ इफको चौक, शंकर चौक आदि से वैगन आर गाड़ी मे सवारी बैठा लेते थे तथा उनके साथ मारपीट कर उन्हे लूट लेते थे। गत 06 अक्टूबर को दिल्ली जाने वाली एक सवारी को इन्होने लिफ्ट देकर उसके दो ATM कार्डों से 25500 व 22000 औए एक क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपए कि शॉपिंग कर ली थी तथा उसका मोबाइल भी छीन लिया था। रात को पकड़े गए इस बदमाश ने यह भी बताया कि उसके गैंग का सरगना घासेड़ा गाँव का ही ईस्माइल है तथा वह इसी प्रकार की वारदात करने के लिए 3-4 बजे 200 फूटा रोड पर घाटा गाँव पीर के पास आज आएगा।

इस सूचना पर घाटा गाँव पीर के पास नाकाबंदी की गई तो कुछ समय बाद स्पलेंडर मोटर साइकल पर एक लड़का आया। पुलिस पार्टी को देखकर वह भागने लगा तथा पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिसमे इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बाल बाल बच गए। बचाव मे किए गए फायर से भागने वाला लड़का घायल हो गया जिसे इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। प्रारम्भिक पूछताछ मे पता चला है कि घायल हुए इस बदमाश का आपराधिक रिकार्ड रहा है। इसका नाम ईस्माइल पुत्र इसम निवासी गाँव घासेड़ा है जो की वर्ष 2014 से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है। इसने वाहन चोरी, लूट, स्नेचिंग की अनेक वारदात की हुई हैं तथा अलग अलग थानों मे इसके विरुद्ध 15-16 मुकदमे दर्ज हैं। इस घटना बारे थाना सैक्टर-56 गुरुग्राम मे मुकदमा दर्ज किया गया है तथा इसके गैंग के अन्य सदस्यों व इनके द्वारा की गई वारदातों बारे जानकारी ली जा रही है।

You cannot copy content of this page