हिसार। लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में जो हरियाणा विधानसभा में हुआ इसकी कड़े शब्दों में निंदा की । और कहां है कि जो लोग सदन की मर्यादा नहीं रख सकते । वो क्या जनता का भला करेंगे । क्या ऐसे होते हैं विपक्ष के नेता ।
वर्मा ने कहा नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला सरेआम कहता है कि मैने तो जुता ही निकाला था अगर मेरे पास पिस्तौल होता तो मैं उसे गोली मार देता । ऐसी बात करने वाले व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देना चाहिए । ऐसे लोग मानवता के लिए खतरा है ।इस से नेता की मानसिकता सामने आ गई । ये कैसी दादागिरी है । जो सरेआम किसी को मारने की बात करें । ऐसे व्यक्ति की विधानसभा की सदस्यता भंग कर देनी चाहिए । जिस तरिके का व्यवहार नेता प्रतिपक्ष का था उस से तो यही लगता है कि उनके विरुद्ध बोलने वाले का जीवन खतरे से खाली नहीं । आज एक विधायक बोला तो ये हाल है । अगर आम नागरिक कोई बोला होता तो पता नहीं इनेलो नेता क्या कर देते ।
वर्मा ने कहा कि ये पक्ष प्रतिपक्ष की बात नहीं । ये सदन की गरिमा की बात है । इस के लिए सभी दलों को एकजुट होकर इस का विरोध करना चाहिए । ओर ऐसे व्यक्ति की सदस्यता भंग करने के लिए सदन में प्रस्ताव लाना चाहिए । आखिर सदन की कोई मर्यादा होती होगी । जो सदन में जुते निकाल लें । फिर तो सदन में कानून बनाना होगा कि सदन में नंगे पांव जायेगे विधायकगण। इनलो नेता की दादागिरी तो जग जाहिर है । अब तक तो लोग दबी जुबान में कहते थे । अब तो इन्होने पुरे देश को दिखा दिया ।
वर्मा ने कहा कि इनलो नेता ने सदन का अपमान किया है । वह अपने करें की सदन में माफी मांगे। ओर सदन उस पर उचित कार्रवाई करें ।
नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो : हनुमान वर्मा
Font Size