विधानसभा में विधायक उमेश अग्रवाल ने उठाया पुराने गुरुग्राम के लिए मेट्रो का मामला
वित्त मंत्री ने दिया जवाब : डूंडाहेडा तक ही मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी गयी
विपक्ष ने चाइनीज नमक बेचने का मुद्दा भी उठाया
सुभाष चौधरी /प्रधान सम्पादक
चण्डीगढ़, 10 सितम्बर : पुराने गुरुग्राम के लोगों को अभी मेट्रो की सुविधा प्राप्त करने के लिए और लंबा इन्तजार करना पड़ेगा. इस बात के संकेत आज हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा सीएम मनोहर लाल से पूछे गए प्रश्न के उत्तर से मिले . सीएम की ओर से दिए गए जवाब में हालाँकि यह आश्वासन दिया गया कि पुराने गुरुग्राम और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ने के लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है लेकिन फिलहाल डूंडाहेडा तक ही मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी गयी है. जाहिर है पुराने गुरुग्राम के बासिंदों को संभव है इस पंचवर्षीय योजना में मेट्रो के विस्तार का फायदा नहीं मिलने वाला है.
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा पुराने गुरुग्राम में मैट्रो रेल विस्तार के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सदन को बताया कि हरियाणा सरकार हुडा सिटी सेंटर, गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से मैट्रो विस्तार पर गम्भीरता से विचार कर रही है। पहले यह 12.28 किलोमीटर तक विस्तारित होनी थी, परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डूंडाहेड़ा तक 9.5 किलोमीटर और मैट्रो विस्तार को स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य मैसर्ज राईटस इंडिया को सौंपा गया है. उन्हें यह डीपीआर दिसम्बर 2018 तक सरकार को सौंपने को कहा गया है.
कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने उठाया मेडिकल कॉलेज का मामला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा चुका है और कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे । मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि करनाल के कुटेल गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एक चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है, जिसमें अगले वर्ष से कक्षाएं शुरू होनी आपेक्षित हैं।
विधायक मूलचंद शर्मा ने किया रैनीवैल सम्बन्धी प्रश्न
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने कहा कि फरीदाबाद जिले के गांव मोहना-छायसा और पलवल जिले के गांव अटबा-सुलतांपुर में तीन रैनीवैल बनाए जाएंगें। वे आज यहां विधानसभा में मानसुन सत्र के दौरान विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा रखे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिले के गांव मोहना-छायसा और पलवल जिले के गांव अटबा-सुलतांपुर में तीन रैनीवैल बनाए जाएंगें तथा इस समय गांव ददासिया, घरोडा एव मोठूखा में कोई नया रैनीवेल बनाने का प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने बताया कि भिवानी जिला के 162 गांवों तथा दो शहरों में पीने के पानी के स्तर में बढोतरी व सुधार के लिए 97 कार्यों पर 387.86 करोड रूपए की लागत से कार्य प्रगति पर है तथा इन पर अब तक 187.26 करोड रूपए खर्च किए जा चुके हैं।
विधायक श्याम सिंह राणा का राष्ट्रीय राजमार्गों पर आरओबी या आरयूबी का मामला
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर जहां-जहां आरओबी या आरयूबी के साथ-साथ सर्विस लेन न बनने के कारण यातायात बाधित हो रहा है या वहां की स्थानीय निकासी की मांग है, उन सभी की तकनीकी खामियां दूर करने के लिए केन्द्रीय सडक़ परिवहन व जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शीघ्र ही एक अर्धसरकारी पत्र भेजा जाएगा।
राव नरबीर ने यह आश्वासन हरियाणा विधानसभा मेंचल रहे मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक श्याम सिंह राणा द्वारा रादौर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 73 पर कुछ आरओबी या आरयूबी के निर्माण में तकनीकी खामियों के चलते टै्रक्टर ट्रोली व अन्य वाहनों को गुजरने में कठिनाई आती है, के बारे पूछे जाने पर सदन को दिया।
राव नरबीर ने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 73, जो अब नया राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 344 है, रादौर विधानसभा क्षेत्र में इसकी लम्बाई 22.5 किलोमीटर है और आठ स्थानों पर आरओबी या आयूबी बनाए गये हैं। चर्चा में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा, कर्ण सिंह दलाल, आनन्द सिंह दांगी व निर्दलीय जय प्रकाश ने भी हिस्सा लिया।
विधायक डा० अभय सिंह यादव ने उठाया बाजरे की फसल का विषय
सीजन के दौरान हरियाणा की मंडियों में जितने भी बाजरे की आवक होगी, सरकारी एजेंसियों द्वारा पूरे बाजरे की खरीद की जाएगी। इस वर्ष राज्य में पांच लाख 50,000 हैक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बिजाई हुई है और 11.28 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है। यह जानकारी हरियाणा विधानसभा मेंचल रहे मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक डा० अभय सिंह यादव द्वारा राज्य में बाजरे की फसल बोने का जिलावार विवरण व सम्भावित उत्पादन के बारे पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कृषि एवं किसान कल्यण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सदन को दी।
श्री धनखड़ ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढोतरी की घोषणा से बाजरे के मूल्य में लगभग 97 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है और सरकार की ओर से 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि भिवानी और चरखी दादरी में सर्वाधिक 112 हजार हैक्टेयर में बाजरे की बुआई हुई है, जबकि महेन्द्रगढ़ में 105 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में, रेवाड़ी जिले में 74,000 हैक्टेयर क्षेत्र में, झज्जर में 50,000 हैक्टेयर क्षेत्र में, हिसार में 45,000 हैक्टेयर, जींद में 31,000 हैक्टेयर क्षेत्र, गुडग़ांव में 35,000 हैक्टेयर क्षेत्र, मेवात में 30,000 हैक्टेयर क्षेत्र में, सोनीपत में 10,000 हैक्टेयर क्षेत्र में, सोनीपत और पलवल में 10-10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बुआई हुई है। श्री धनखड़ ने बताया कि महेन्द्रगढ, रेवाड़ी, चरखी दादरी, झज्जर, भिवानी व दादरी, मेवात व गुडग़ांव जिलों में बाजरे की अधिक पैदावार होने का अनुमान है।
विधायक परमिंदर ढुल द्वारा ने पूछे फसलों के हुए नुकसान का सवाल
हरियाणा सरकार शीघ्र ही किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों के हुए नुकसान की तुरंत जानकारी देने के लिए एक टोल फ्री नम्बर उपलब्ध करवाएगी और अब तक केवल भारत सरकार की ओर से टोल फ्री नम्बर उपलब्ध करवाया गया है।
हरियाणा विधानसभा मेंचल रहे मानसून सत्र के दौरान इनेलो के विधायक परमिंदर ढुल द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सदन को दी।
श्री धनखड़ ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 300 करोड़ रुपये के दावे प्राप्त किए गये थे, जिनमें तीन लाख किसानों को बीमा कम्पनियों ने लगभग 232 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने बताया कि किसानों की बेहतरी के लिए इस सरकार ने पिछले लगभग 4 वर्षों के दौरान जितना किया है, उतना इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान सिद्घ हो रही है। विपक्ष केवल गुमराह करने का कार्य कर रहा है। फसल बीमा के बारे में तो उन्होंने कभी भी सोचा ही नहीं।
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टिï, जल भराव इत्यादि से फसलों के नुकसान की जानकारी किसान 48 घण्टों के अन्दर-अन्दर सम्बन्धित क्षेत्र के उप-निदेशक कृषि, उपमण्डल अधिकारी, नागरिक व तहसीलदार को दे सकते हैं, जो मौके का आकलन कर इसकी जानकारी कम्पनियों को भेजेगा। चर्चा में निर्दलीय जयप्रकाश, कांग्रेस की किरण चौधरी ने भी हिस्सा लिया।
चाइनीज नमक बेचने का मामला
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में झज्जर सहित अन्य स्थानों पर चाइनीज नमक बेचने वाले 222 दुकानदारों पर छापामारी की है। इसे 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नही दिया जा सकता है। श्री विज ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि इस नमक को सामान्यत: मोनोसोडियम ग्लुटामेट के नाम से जाना जाता है, जिसे गुड्स मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसिज (जीएमपी) अधिनियम में बैन नही किया गया है। इसलिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रावधानों के अनुसार उचित लेबल एवं स्तर पर लगाने की शर्त के साथ मोनोसोडियम ग्लुटामेट को नूड्ल्स व पाश्ता इत्यादि चाइनीज खाद्य पदार्थों में मिलाया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का झुकाव चीन की तरफ ज्यादा हो रहा है, इसलिए कांग्रेस के विधायक भी चीन के बारे में ही अधिक प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में काफी गंभीर है और सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
यह खबर भी पढ़ें : हरियाणा के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाइस बेसड क्रेडिट सिस्टम’ शीघ्र
हरियाणा के विश्वविद्यालयों में ‘च्वाइस बेसड क्रेडिट सिस्टम’ शीघ्र