बेंगलुरू। कर्नाटक में आज 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। गत 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है।
अभी तक घोषित सीटों के परिणामों में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है। जारी परिणाम के अनुसार कांग्रेस ने 982, बीजेपी ने 929, जेडीएस ने 375 और निर्दलीयों ने 342 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी तीनों नगर निगमों शिमोगा, मैसूर, तुमकुर में आगे है। राज्य की एचडी कुमारस्वामी की सरकार होने बावजूद यहां जे डी एस की स्थिति ठीक नहीं है। यह तीसरे नंबर पर है जबकि कांग्रेस ने अपना जनाधार अब भी मजबूत होने का संकेत दिया है।
अपनी पार्टी की हार पर पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि अभी राज्य में गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस व जे डी एस ने मिलकर भाजपा को सत्ता से दूर किया है।