56 इंच के सीने वाले मोदी राफेल डील पर नहीं दे सके जवाब : राहुल

Font Size

जयपुर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जयपुर पहुंचे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे । राहुल ने कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए 13 किमी लंबा रोड शो निकाला और शक्तिप्रदशर्न किया ।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री राफेल सौदे पर मेरे सवालों का एक मिनट भी जवाब नहीं दे पाए। राहुल ने कहा, ”मोदीजी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार दूंगा। किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा। महिलाओं की रक्षा होगी। बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दिया। देशभर में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में बच्ची के साथ रेप हुआ।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनना चाहता हूं। भ्रष्टाचार से लड़ूंगा। मोदीजी ने राफेल का कॉन्ट्रैक्ट कारोबारी दोस्त अनिल अंबानी की सात दिन पुरानी कंपनी को दे दिया। देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 70 साल से विमान बना रही है। पर प्रधानमंत्री सीधे फ्रांस गए, उनके साथ अनिल अंबानी भी गए थे। उनके ऊपर 43 हजार करोड़ कर्ज है। उन्होंने जीवन में एक भी हवाई जहाज नहीं बनाया। 540 करोड़ का एक विमान 1600 करोड़ में रुपए में खरीदा।

जब कॉन्ट्रैक्ट बदलने वाली बात पूछता हूं तो मोदीजी कभी आंख में आंख डालकर बात नहीं करते। उन्होंने राफेल में चोरी की, सबकुछ एक दिन सामने आएगा।राहुल ने कहा, ”मोदीजी कहते थे कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। चार सालों में मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोला। सरकार एक दिन में सिर्फ 450 युवाओं को रोजगार दे पाई। पढ़ाई में मेहनत करने पर भी आपको रोजगार नहीं मिल सकता क्योंकि आपका नाम अंबानी नहीं है।

You cannot copy content of this page